डॉ. राजेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बने
नैनीताल। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से डॉ. राजेश कुमार का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। रसायन विज्ञान परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद डॉ. राजेश असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। अंबा राम के पुत्र डॉ. राजेश कुमार मूल रूप से धूरा घोड़ाखाल के निवासी है और हाल में अतिथि व्याख्याता के पद पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में कार्यरत है। राजेश के अपनी बीएससी व एमएससी की पढ़ाई डीएसबी परिसर नैनीताल से उत्तीर्ण की। इसके बाद प्रो. शहराज अली के निर्देशन में डॉ. राजेश ने पीएचडी पूर्ण की। राजेश करीब 25 शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। साथ ही उन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड (2019, 2022), बेस्ट रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड (2024), बेस्ट एब्सट्रैक्ट अवार्ड (2017), से सम्मानित किए जा चुका है। डॉ. राजेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया हैं। संवाद