डॉ. गुंज्याल की कुमाऊँ स्वास्थ्य निदेशक के पद पर हुई स्थायी नियुक्ति
नैनीताल। कुमाऊं स्वास्थ निदेशक डॉ. नर सिंह गुंज्याल के कार्यवाहक से स्थाई नियुक्ति हो गई है। स्थायी नियुक्ति होने पर बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल के पीएमएस, चिकित्सकों और कार्यालय कर्मचारियों ने उनको शुभकामनाएं दी। बता दें कि डॉ. नर सिंह गुंज्याल ने 18 जुलाई 2024 को कुमाऊं स्वास्थ निदेशक के कार्यवाहक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। बृहस्पतिवार से उनकी स्थाई रूप से कुमाऊं स्वास्थ निदेशक के पद पर नियुक्ति हुई है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनको शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. सुधांशु, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डॉ. प्रशांत ओली, डॉ. आरुषि, डॉ. दीपिका, डॉ. गरिमा, डॉ. तनुजा, डॉ. अभिषेक, डॉ. राजेंद्र मेर, आरके जोशी, डीएस गंगोला, जेएस पवार, दिनेश चंद्र पांडे, चंदन, कविता कुटौला, हिमांगनी सहित कार्यालय के हिमांशु जोशी, अनिल कुमार, गौरव आदि मौजूद रहे।