डा. कंचन को भी मिली पीएचडी

नैनीताल l कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर की शोध छात्रा कंचन बिष्ट ने बदलते सामाजिक मूल्य और 21 वीं सदी के प्रमुख हिन्दी उपन्यास पर शोध पूरा कर लिया है। इस शोध में पारिवारिक, आर्थिक व धार्मिक मूल्यों को अभिव्यक्त करने का प्रयास किया गया है। साथ ही बदलते युग की बदलती परिस्थितियों ने एक नया भाव बोध एवं नई अनुभूतियों को उजागर किया है। हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की प्रो. निर्मला ढैला बोरा के निर्देशन में शोध पूरा होने के बाद विवि की ओर से डा. कंचन को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डा. कंचन ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता-गुरुजनों को दिया है।
Advertisement
















Advertisement