अंतर्विद्यालय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अभिव्यक्ति अंतर्विद्यालय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता 2025 में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए दून इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारकर पहला स्थान हासिल किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में अभिव्यक्ति अंतर्विद्यालयय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता 2025 में अधम शिक्षा प्रणाली एवं अप्रत्याशित बेरोजगारी विषय पर वक्ताओं ने पक्ष एवं विपक्ष में सारगर्भित भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अधिकांश वक्ताओं ने पक्ष में कहा कि देश की प्रगति के लिए शिक्षा तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है पर जोर दिया गया।
पक्ष में बोलते हुए ललित कुमार ने कहा कि अधूरी शिक्षा व्यक्ति के लिए एक बोझ के समान है और यह देश के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। देश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि प्राइवेट सैक्टरों में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो सके और आज जिस प्रकार से डिग्रियां खरीदी जा रही है इसके लिए स्वयं आत्मनिर्भर होना होगा जिससे की कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा सके।
अनुष्का ने विपक्ष में कहा कि शिक्षा प्रणाली को दोष नहीं दिया जाना चाहिए और युवाओं की सोच को बदलने की जरूरत है। आरूषि ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करना ही मूल उददेश्य नहीं है और शिक्षा प्रणाली आज के दौर में भटक गई है और वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली को अनुसंधान से जोड़ने की जरूरत है और तभी बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित वर्ग के अलग अलग कार्य होने के कारण शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत है और हमें केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर वक्ताओं ने पक्ष विपक्ष में सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और निर्णायक मंडल डॉ. पारस गुप्ता एवं डॉ. रूपम चौधरी ने निभाई। इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल एवं द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के सहस्त्रधारा रोड के छात्र छात्राओं ने सारगर्भित भाषण देकर निर्णायकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस, दून इंटरनेशनल स्कूल, राजा राम मोहन राय एकेडमी, दून ब्लॉसम स्कूल, सेंट कबीर एकेडमी, देहली पब्लिक स्कूल, माउंट फोर्ट एकेडमी, सेंट जोजफ्स एकेडमी, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, जीआरडी ब्वॉयज स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सर्वाधिक अंक द हैरिटेज स्कूल ने प्राप्त किए लेकिन मेजबान विद्यालय होने के कारण द हैरिटेज स्कूल विजेताओं की ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था।
इस दौरान दून इंटरनेशनल स्कूल को विजेता एवं जबकि सेंट जोजफ्स एकेडमी को उप विजेता घोषित किया गया। इस दौरान पक्ष में सेंट जोजफ्स एकेडमी के दक्ष जोशी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता व जीआरडी वर्ल्ड स्कूल के अकुल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विपक्ष के वक्ता का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विजेता पक्ष एवं विपक्ष के वक्ताओं को द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, सारिका जैन सहित अन्य विद्यालयों को शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।















