दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रविंद्र सेमवाल की चंडीगढ़ से स्थानांतरित होकर दून पहुंचे उत्तराखंड सीजीएचएस के नव नियुक्त अपर निदेशक एवं ज़ोनल इंचार्ज डा. अश्वनी कुमार सेन्यारे से जीएमएस रोड़ स्थित कार्यालय पर भेंट की

नैनीताल l “दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रविंद्र सेमवाल की अगुवाई में आज प्रात:11:30 बजे चंडीगढ़ से स्थानांतरित होकर दून पहुंचे उत्तराखंड सीजीएचएस के नव नियुक्त अपर निदेशक एवं ज़ोनल इंचार्ज डा. अश्वनी कुमार सेन्यारे से जीएमएस रोड़ स्थित कार्यालय पर भेंट की तथा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और दून में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी साथ ही विगत माह 28 अप्रेल 25 से देशभर में सीजीएचएस के नये डिजिटल स्वास्थ्य प्लेटफार्म के साफ्टवेयर का शुभारंभ किये जाने यानि आधुनिक स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) शुरू किये जाने से मरीजों के समक्ष आ रही दिक्क़तों को दूर करने हेतू विगत दो सप्ताह से संस्था द्वारा की गईं कार्यवाही के विषय में जानकारी मांगी,
अपर निदेशक ने बताया कि ऑन लाइन पंजीकरण में आ रही दिक्क़तों को दुरुस्त करा दिया गया है जिससे अब ऑन लाइन पंजीकरण तीनों सेंटर्स पर सामान्य रूप से हो रहा है! स्थानीय अधिकृत केमिष्ट की तीन वर्षो से लंबित समस्या का भी निराकरण कर दिया गया है जिससे तीनों केंद्रों पर इंडेंट व सामान्य दवा सभी डाक्टरों द्वारा लिखी व दी जा रही हैं इससे डाक्टरों की शार्टेज एवं मरीजों की दिक्क़तें दोनों में राहत मिली है! साथ ही अतिरिक्त डाक्टरों की तैनाती का भी उन्होंने आश्वासन दिया! इसके अलावा महासचिव-एस एस चौहान व सयुक्त सचिव-अशोक शंकर ने उत्तराखंड में लाभार्थियों की विशाल संख्या के सापेक्ष वेलनेस सेंटर्स की भारी कमी की ओर अपर निदेशक का ध्यान खींचा तथा हल्द्वानी व कोटद्वार में नये सेंटर खोले जाने एवं सर्वे डिस्पेंसरी हाथी बड़कला व ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री अस्पताल रायपुर का सीजीएचएस में विलय किये जाने की मांग रखी जिसपर अपर निदेशक ने भविष्य में एक-एक कर सभी मांगों व समस्याओं पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया!
अध्यक्ष रवीद्र सेमवाल ने अपर निदेशक का धन्यवाद किया तथा संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग का संकल्प दोहराया! इस अवसर पर अध्यक्ष-रविन्द्र सेमवाल, महासचिव- एस एस चौहान, संरक्षक- एन एन बलूनी, संयुक्त सचिव- अशोक शंकर, कोषाध्यक्ष- अनिल उनियाल, प्रचार सचिव-पी के सिँह, संगठन सचिव- जे एन शर्मा, कमेटी मेंबर- डी पी बहुगुणा, एन के जोशी, आर एस भंडारी, आर पी शास्त्री व श्रीकांत विमल आदि उपस्थित थे!