सोशल मीडिया में आग की झूठी सूचना न डालें- डीएफओ

Advertisement

नैनीताल। इन दिनों आग लगने की घटना के बाद कई पुरानी वीडियो या फोटो भी सोशल मीडिया में डाली जा रही है। शनिवार को भी रानी बाग से ऊपरी क्षेत्र में आग लगने की सूचना के बाद डीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहाँ आग नहीं लगी थी। उन्होंने झूठी व भ्रामक सूचना न फैलाने कीअपील के साथ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कई लोगों की ओर से क्षेत्र में आग लगी होने की गलत सूचनाएं भी सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही हैं। साथ ही मौके पर वन विभाग के न होने की बात कही जा रही है। जिससे भ्रामकता फैलने के साथ दिन रात काम कर फ़ी वन कर्मियों का मनोबल प्रभावित हो है। बताया कि शनिवार को भी सोशल मीडिया में सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची तो कोई आग की घटना नहीं थी। बताया कि शनिवार की रात तक नैनीताल डिवीजन में कहीं भी आग नहीं है। दिन के साथ ही वन विभाग की कई टीमें रात्रि गश्त भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जंगलो में आग लगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आग लगाने वाले की जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रख उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Advertisement