डॉo सुशीला शाह मेमोरियल लोकगीत प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हर्षिता एवं सीनियर वर्ग में दीया की प्रस्तुतियां सर्वश्रेष्ठ।

नैनीताल l डॉo सुशीला शाह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुगम संगीत एवं भजनों ने समा बांधा।पहले दिन आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हर्षिता गोसाई ने प्रथम, काव्या पांडे ने द्वितीय, दिव्यांशी गोसाईं ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया, जबकि कनिष्का खोलीया एवं वत्सला साह ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।लोकगीत प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दिया आर्या ने प्रथम, जतिन कुमार ने द्वितीय, रोहित कुमार ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया, जबकि मोहम्मद फरहान एवं रिचा सनवाल ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष डा0 देवेन्द्र बिष्ट, महा सचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह, डॉo मनोज बिष्ट गुड्डू, ओम प्रकाश साह सहित युगमंच के जहूर आलम, राजेंद्र लाल साह, जितेन्द्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, डी के शर्मा, अदिति खुराना, रफत आलम, अनिल कुमार, मनोज कुमार, जय जोशी, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर लेक सिटी वैलफेयर क्लब की सचिव दीपा पांडे सहित कंचन जोशी, भारती साह, विजय लक्ष्मी, नेहा आर्या, अजय कुमार, लक्की, आदि उपस्थित थे।पहले दिन लोक गीत में 39 प्रतिभागियों ने अपने सुरों के जादू से सभी को मंत्र मुग्ध किया। जबकि दूसरे दिन देर तक चली सुगम संगीत भजन एवं ग़ज़ल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 36 एवं सीनियर वर्ग में 12 प्रतिभागियों ने अपनी कर्ण प्रिय प्रस्तुतियां दीं।संगीत पक्ष में तबला एवं हार्मोनियम में वरिष्ठ संगीतज्ञ नवीन बेगाना के नेतृत्व में संजय कुमार एवं हेम शंकर द्वारा योगदान दिया। निर्णायकों के रूप में ट्रिनिटी कॉलेज लंदन के संगीत स्नातक प्रेम गोस्वामी, एवं उत्कृष्ट संगीत शिक्षिका के पुरुस्कार से सम्मानित डिम्पल जोशी नैनवाल द्वारा योगदान दिया गया। टाइम कीपर के रूप में जय जोशी तथा संचालन जहूर आलम तथा डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राजनीति विज्ञान परिषद , भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद एवं यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण (यूजीसी - एमएमटीटीसी) केंद्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 दिसंबर से भारतीय पारंपरिक ज्ञान और चिंतन: राजनीतिक पारिस्थितिकी दृष्टिकोण पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स का नैनीताल में आयोजन होने जा रहा है।
Ad
Advertisement