कुमाऊँ विश्वविद्यालय की दिव्या महर का सीएसआईआर-एसआरएफ के लिए चयन

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग में पीएचडी कर रही दिव्या महर को प्रतिष्ठित सीएसआईआर-वरिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप (एसआरएफ) से सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के तहत उनके शोध प्रयासों के लिए उन्हें 24 महीने की अवधि के लिए 42,000 रुपये का मासिक वजीफा और मकान किराया भत्ता (एचआरए) भी दिया जाएगा। वर्तमान में, दिव्या कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. महेश चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं।
दिव्या और उनके पर्यवेक्षक दोनों ने गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए प्रोत्साहन और समर्थन के लिए माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे के नेतृत्व में रसायन विज्ञान विभाग परिवार दिव्या को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुये उनके शोध कार्यों में निरंतर उत्कृष्टता की कामना की है । कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार ने दिव्या को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय द्वारा आपदा के प्रबंधन के विषय पर जानकारी दी गई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement