जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय का निरीक्षण किया

नैनीताल l जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय में लंबित नक़्शे और आपत्ति में भेजे गये मामलों की विस्तृत समीक्षा की, पिछले एक माह में आए आवेदन की पत्रावलियों की समीक्षा कर बार बार आपत्ति लगाने की प्रक्रिया को समाप्त करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने प्राधिकरण अंतर्गत विभिन्न लंबित वादों का निस्तारण करने, अवैध निर्माण पर तत्काल उचित कार्यवाही करने, कार्यालय में दस्तावेजों का रख रखाव सही ढंग से करने और वादों को सूचीबद्ध तरीके से वर्गीकृत करते हुए अंकित करने के निर्देश भी संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण कार्यालय अंतर्गत लंबित वादों का निस्तारण यथासमय अधिकारी करें। सबसे पुराने वाद का निस्तारण पहले हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्राधिकरण कार्यालय में भवन मानचित्र स्वीकृत निर्धारित तिथि के अंतर्गत हो, जिसके लिए उन्होंने सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल को लंबित मामलों को समय से निस्तारण करने के लिए सप्ताह में आपत्ति निवारण शिविर लगाने को कहा, जिससे लोगों की समस्या मौके पर ही हल हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध भवनों के निर्माण पर की जा रही कार्यवाही, लंबित प्रकरणों की सुनवाई, अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए
डिजिटलाइजेशन कार्य सहित कंपाउडिंग आदि कार्यों की भी जानकारी लेते हुए लापरवाह अभियंताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सचिव प्राधिकरण को दिए ।

Advertisement