मानसखंड योजना के तहत हो रहे कार्यों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

नैनीताल। ज़िलाधिकारी ने रविवार को मानसखंड योजना के तहत चल रहे नयना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंत पार्क में निर्माणाधीन गेट का जायजा लिया और पंत पार्क मार्ग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। ज़िलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में तेजी लाएं और प्रगति को सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से सौंदर्यीकरण कार्यों को सही ढंग से पूरा करने की बात कही, ताकि परियोजना का उद्देश्यों के अनुरूप कार्य सम्पन्न हो सके और शहर की छवि में सुधार हो। नियंत्रण एवं निगरानी को लेकर ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया और निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई रत्नेश सक्सेना, तहसीलदार मनीषा मकराना आदि लोग मौजूद रहे।