जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई

नैनीताल। निदेशालय प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड श्रीनगर (गढ़वाल) के पत्र संख्या के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयन्ती समारोह 2025 की कडी में बुधवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 04 संस्थाओं राजकीय पालीटेकनिक कोटाबाग, राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी एंव राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल ने भाग लिया। कुल 09 प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित विभूतियों द्वारा निर्णायक मण्डल के रूप में सहयोग दिया गया। सुधीर टम्टा, उपनिदेशक, ए०टी०आई० नैनीताल सुनील मिश्रा, सीनियर मैनेजर जे०बी०एम०ग्रुप पन्तनगर पंकज जोशी, अनुदेशक मैकेनिकल आई०टी०आई पाईस नैनीताल, मुकेश कुमार आर्या संगीत शिक्षक लांग भ्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल , प्रियंका विष्ट, नृत्य शिक्षिका शारदा संध मल्लीताल नैनीताल, सुनील बोरा डाक्यूमेन्ट्री एंव फिल्म मेकर नैनीताल, हिमांशु जोशी फोटोग्राफर नैनीताल, अपराजिता विष्ट पूर्व कला शिक्षिका सेन्ट जोजफ / आल सेन्ट कालेज नैनीताल । हैकेथान प्रतियोगिता: संजय रावत एव टीमराजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। यश अग्रवाल एंव टीम राजकीय पालीटेकनिक कालाढूगी, द्वितीय। कृष्णा सिंह एव टीमराजकीय पालीटेकनिक कोटाबाग, तृतीय। हर्षित एवं टीमराजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, चतुर्थ।
डिजाइन प्रतियोगिता: संजय बिष्ट राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। अमर राणा राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल,द्वितीय। अश्विनी कुमार राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, तृतीय।
स्केचिंग प्रतियोगिता: अमिता कुंजवाल राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। सुहानी आर्या राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी, द्वितीय। सोफिया सैफी राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, तृतीय।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता: कृष्णा सिंह रावत राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। हर्षित तिवारी राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, द्वितीय। रूद्र गजरौला राजकीय पालीटेकनिक कोटाबाग, तृतीय।
फिल्म मेकिंग: तपस्या विष्ट भानू कोठारी, अंजलि माहरा, दिव्या बुदलाकोटी राजकीय पालीटेकनिक कोटाबाग, प्रथम। जतिन चन्द्र भटट, हर्षित तिवारी, मंयक, ललित मोहन टम्टा, अभिषेक कुमार राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, द्वितीय। सागर लोहिया राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी तृतीय।
सिंगिग प्रतियोगिता: राधा मेवाडी राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी प्रथम। सूरज पाण्डे राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल द्वितीय। स्वाति भटट राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल तृतीय।
डासिंग प्रतियोगिता: ज्योति, अंकिता, शुभम, अमित, अंजलि, मानसी राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। उर्वशी आर्या राजकीय पालीटेकनिक कालाढूंगी, द्धितीय। शुभम, पिंकी, संजना राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, तृतीय। कोमल आर्या राजकीय पालीटेकनिक कालदूंगी, तृतीय। क्विज प्रतियोगिता: मन्ताशा, मनोज सिंह लटवाल राजकीय पालीटेकनिक कालदूंगी, प्रथम। ज्योति, बबीता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, द्वितीय। प्रशान्त कुमार, तनिष्क काण्डपाल राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, तृतीय। एक्सटैम्पोर प्रतियोगिता: दिलीप सिंह नेगी राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, प्रथम। तनिष्क काण्डपाल राजकीय पालीटेकनिक भीमताल, द्वितीय। बबीता गौड राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल, तृतीय।











