दस दिन छह घंटे आंशिक रूप से बाधित रहेगी नगर के विभिन्न क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति

नैनीताल। एलटी लाइनों की गार्डिंग और लाइनों में सेपरेटर लगाने के कारण शहर में दस दिनों तक 6 घंटे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेंगी। 22 फरवरी गुरुवार से मॉल रोड, रिक्शा स्टैंड इत्यादि क्षेत्र में, शुक्रवार को मॉल रोड एसबीआई बैंक पुलिस थाना क्षेत्र, शनिवार हाईकोर्ट नैनीताल क्लब एंव सात नंबर, रविवार हाईकोर्ट सात नम्बर इनकम टैक्स ऑफिस, सोमवार मस्जिद पुलिस थाना अण्डा मार्केट, मंगलवार मॉल रोड शालीमार सिलबटन, बुधवार मनुमहारानी होटल मल्लीताल बाज़ार नयना देवी मंदिर, गुरुवार मॉल रोड चर्च तल्लीताल, शुक्रवार कुमाऊँ यूनिवर्सिटी सूखाकाल पम्प और अन्त में 2 मार्च शनिवार को आयारपाटा क्षेत्र में लाइनों का काम पुरा कर दिया जाएगा।
ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे का कहना है कि लाइनों के सुदृढ़ीकरण के काम के कारण कुछ घंटो तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बिलों का भुगतान नहीं करने वाले लोगों के अब तक 233 कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
साथ ही सभी उपभोक्ताओं से बिजली का बिल भुगतान करने की अपील की है l बिजली का बिल जमा करने के लिए अवकाश वाले दिनों भी बिजली बिल जमा करने के काउंटरों को खोला गया है।

Advertisement