की दुकान में ओवर रेटिंग को लेकर हुआ विवाद,पुलिस ने मामले को किया शांत
नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड में शराब की दुकान पर शराब के प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। बता दें कि आगरा से नैनीताल घूमने पहुंचे करन व कुशल शर्मा शनिवार शाम को शराब लेने माल रोड स्थित शराब की दुकान पहुंचे। शराब लेने के दौरान उनसे दुकान संचालक ने बोतल में प्रिंट रेट से 10 रुपये ज्यादा मांगे। जिस पर उन्होंने ज्यादा पैसे देने से मना किया। पर्यटकों के मना करने पर दुकान संचालक ने शराब देने से मना कर दिया। इस दौरान दुकानदार व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान पर्यटक तल्लीताल पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसआई भावना मेहरा व चीता कांस्टेबल शराब की दुकान पहुंच गए। जहां दुकानदार पर्यटकों पर नशे में होने का आरोप लगाने लगा, वहीं पर्यटक व अन्य शराब खरीदने वाले दुकानदार पर ज्यादा पैसे लेने की बात कहने लगे। जिसके बाद दुकानदार ने पर्यटकों को प्रिंट रेट पर शराब दी। मामले में जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही ओवर रेटिंग पकड़ने के लिए औचक छापेमारी भी की जाएगी।