रेस्टोरेंट में सिगरेट जलाने को लेकर हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाने

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप एक रेस्टोरेंट में युवक व दुकान संचालक के बीच सिगरेट जलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मामला थाने पहुंच गया जहां पुलिस की फटकार के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। जानकारी के अनुसार तल्लीताल पेट्रोल पंप के समीप एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति सिगरेट जलाने लगा। जब रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट के अंदर सिगरेट जलाने पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो व्यक्ति गाली गलौच पर उतर आया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दोनों पक्षों को रात थाने बुलाया था। बताया कि युवक की ओर से माफी मांगने पर दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 195वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement