30 जनवरी को देहरादून में हुई निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा
नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि 30 जनवरी को देहरादून में हुई निदेशक मंडल की बैठक में जहां महासंघ द्वारा दिए गए मांग पत्र में नियमित कर्मचारियों के समय मान वेतनमान , 20 लाख ग्रेच्युटी का लाभ, सहित कई प्रकरणो का निस्तारण किया गया। वही संविदा कर्मचारियों की लंबित मांग को निदेशक मंडल ने निदेशक मंडल के अध्यक्ष एवं निगम के प्रबंध निदेशक को अधिकार दिए कि वह उक्त प्रकरण का निस्तारण करें। इसी क्रम में उनके द्वारा कल 5 फरवरी को निगम मुख्यालय नैनीताल मैं निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी से महासंघ की वार्ता होगी। जिस में संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में चर्चा की जाएगी। इस वार्ता में महासंघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। लंबित प्रकरण को निस्तारण करना महासंघ की पहली प्राथमिकता है।