एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आपदा प्रबन्धन जागरूकता प्रबन्धन

नैनीताल l डा० आर० दस० टोलिया आकादमी नैनीताल के महानिदेशक श्री बी० पी० पाण्डे जी के दिशा निर्देशों के तहत मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल के सभागार में बतौर अतिथि डा० सोबन सिंह बिष्ट (प्रभारी प्रधानाचार्य), डा० ओम प्रकाश (कार्यकम निदेशक) एवं डा० मंजू पाण्डे सहायक आचार्य की उपथिति में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर डा० ओम प्रकाश द्वारा अतिथि को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया, प्रधानाचार्य द्वारा आकादमी से आये हुवे सभी संकाय सदस्यों का स्वागत किया गया, तथा इस एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण प्रबन्धन को विद्यालय के लिये अति महत्वपूर्ण बताया गया, उनके द्वारा इस विद्यालय प्रबन्धन कार्य योजना निर्माण पर भी आशवस्त किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र में कार्यकम निदेशक द्वारा विभिन्न आपदाओं जैसे भूकम्प, भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़, वनाग्नि जैसी आपदाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उनके द्वारा वर्तमान में घटित उत्तरकाशी भूकम्प के झटकों को राज्य के लिये एक चेतावनी के रूप में लिया गया एवं भविष्य में एक बढ़े परिमाण के भूकम्प के लिये हम सबको तैयार होने पर जोर दिया। द्वितीय तकनीकी सत्र में अग्निशमन विभाग के चालक भोपाल सिहं मेहता एवं कु० कविता सकलानी, कु० मीरा भैर्याल द्वारा घर की आग एवं वनों की आग पर विस्तृत रूप से प्रस्तुतिकरण दिया गया, इसके पश्चात अग्निशमन यंत्रों का उपयोग संचालन एवं प्रदर्शन किया गया जिसमें विधार्थियों द्वारा स्वंय प्रतिभाग कर गैस सिलैण्डर की आग पर काबू पाने के लिये प्रतिभाग किया गया। तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में डा० मंजू पाण्डे जी द्वारा विद्यालयी आपदा प्रबन्धन प्लान, पर पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विद्यालय आपदा प्रबन्धन कार्य योजना हेतु समिति का गठन कर एवं विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बरों को कार्ययोजना में समाहित करने पर बल दिया, अंतिम सत्र में विभिन्न आपदाओं पर क्या करें पर एक डाक्यूमेन्ट्ररी भी प्रदर्शित की गयी। इस अवसर पर विधार्थीयों के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक गणेश दत्त लोहनी, डा० गौरव भाकुनी, राजेश लाल, ललित सिंह जीना, शैलेन्द्र चौधरी, मनीष साह.रितेश साह, राजेश कुमार, तारा जोशी, गीता बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त कुमाऊँ व सचिव मुख्यमंत्री ने विभिन्न अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण कर अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement