कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रॉफ ललित तिवारी ने विज्ञान वर्ग के प्री पी एच डी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों को दो व्याख्यान दिए

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रॉफ ललित तिवारी ने विज्ञान वर्ग के प्री पी एच डी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों को दो व्याख्यान दिए । प्रॉफ तिवारी ने कहा कि शोध कार्य हेतु कंप्यूटर जरूरी है जिसके बिना शोध में कई दिक्कतें आ जाती है । डॉ तिवारी ने कहा कि कंप्यूटर हमे पब्लिकेशन सहित मेथीडॉलजी ,हाइपोथेसिस बनाने में कार गर है । डॉ तिवारी ने प्लागरिज्म की पूर्ण जानकारी दी तथा कहा कि यूजीसी नियमानुसार केवल दस प्रतिशत होता है इसमें सावधानी जरूरी है । अपने दूसरे व्याख्यान में प्रॉफ तिवारी ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार की जानकारी शोधार्थियों के लिए जरूरी है । डॉ तिवारी ने कहा कि मनुष्य का मस्तिष्क बहुत पावर फूल होता है जिसमें 70 हजार विचार प्रति दिन आते है । संसार में मन की शक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं है जो किसी समस्या का समाधान न कर सके। डॉ तिवारी ने पेटेंट ,कॉपी राइट ,ज्योग्राफिकल। इंडीकेशन। सहित ट्रेड मार्क आदि की पूर्ण जानकारी प्रधान की तथा शोधार्थियों को क्या की वो बेहतर शोध तथा एप्लाइड शोध करे। व्याख्यान में लता नीतवाल ने प्रॉफ तिवारी का परिचय प्रस्तुत किया । व्याख्यान में 45 शोध छात्र उपस्थित रहे