एनसीसी महानिदेशक ने 5 यूके नेवल एनसीसी के कैडेट्स और सिविल स्टाफ को किया सम्मानित:
नैनीताल l एनसीसी महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह(एवीएसएम , वीएसएम) ने एनसीसी डायरेक्टरेट उत्तराखंड का दौरा किया तथा इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले कैडेट्स , पी आई स्टाफ ,एएनओ, सिविल स्टाफ को सम्मानित किया ।उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रिय नौ सैनिक कैंप मै उत्तराखंड डायरेक्ट्रेट की एनएससी टीम को लीड करने तथा 2 गोल्ड मैडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल लाकर सर्वोत्तम प्रदर्शन वाली 5 यूके नेवल एनसीसी की कैडेट सोनिया पांडे और राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर ट्राफी लाने वाली एनएससी की टैंट पीचिंग और बोट पुलिंग तथा सेलिंग टीम को प्रशिक्षण मै अपना योगदान देने वाले 5 यूके नेवल एनसीसी के बोट कीपर शेर सिंह चौहान को पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस उपलब्धि पर 5 यूके नेवल यूनिट के कमाडिंग ऑफिसर कैप्टेन चन्द्र विजय नेगी (भारतीय नौसेना) ने भी दोनो को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।