डीएसबी परिसर की निदेशक बनी प्रो नीता बोरा शर्मा

नैनीताल l कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो डीएस रावत ने डीएसबी परिसर के निदेशक, शोध निदेशक सहित अन्य पदों पर बदलाव कर दिया है। डीएसबी परिसर पद पर पूर्व मंत्री शिक्षाविद प्रताप भैय्या की पुत्री प्रो नीता बोरा शर्मा को निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। प्रो नीता अब तक परिसर में कुलानुशासक पद पर कार्य कर रही थी। शोध निदेशक पद पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोधकर्ता रसायन विज्ञान विभाग के प्रो नंदगोपाल साहू की नियुक्ति की है। निदेशक शोध पद से प्रो ललित तिवारी को हटाकर डीएसबी परिसर के कुलानुशासक पद की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
सोमवार की कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार भूगर्भ विज्ञान के प्रसिद्ध प्रो संतोष कुमार को एकेडमिक अफेयर्स व निदेशक आईक्यूएसी का निदेशक, प्रो नीता बोरा शर्मा को डीएसबी परिसर निदेशक, प्रो आशीष तिवारी को निदेशक इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन सेल, प्रो नंद गोपाल साहू को निदेशक शोध एवं विकास प्रकोष्ठ, प्रो शुचि बिष्ट को निदेशक विकास एवं नियोजन, प्रो संजय पंत को डीएसबी अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो वीना पांडे को अधिष्ठाता छात्र कल्याण भीमताल परिसर, प्रो ललित तिवारी को डीएसबी का कुलानुशासक, प्रो अर्चना नेगी साह को संकायाध्यक्ष इंटरनेशनल अफेयर्स एन्ड कॉर्डिनेटर एआईआरएफ रैंकिंग, प्रो गीता तिवारी को संयुक्त निदेशक आईक्यूएसी, डॉ पैनी जोशी को संयुक्त निदेशक इनोवेशन एंड इंक्यूवेशन, डॉ संतोष उपाध्याय को उपनिदेशक विकास एवं नियोजन, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ रितेश साह, डॉ महेश आर्य व डॉ दीपाक्षी जोशी को सदस्य आईक्यूएसी नियुक्त किया गया है। अब तक आईक्यूएसी के निदेशक प्रो राजीव उपाध्याय को भी जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement