दिनदहाड़े खुलेआम शराब पीना पर्यटकों को पड़ा भारी चीता कांस्टेबल शिवराज राणा ने की चालानी कार्रवाई

नैनीताल।नैनीताल घूमने आए तीन पर्यटक दिनदहाड़े खुलेआम शराब पीते नजर आए तो चीता कांस्टेबल राणा ने तत्काल की कार्रवाई जानकारी के मुताबिक सोमवार को तल्लीताल पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कुछ पर्यटक खुलेआम मॉल रोड में शराब पी रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंचे चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने तीनों से पूछताछ की और उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चलाने कार्यवाही कर उन्हें छोड़ दिया गया साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई।

Advertisement