नवरात्रि की दसमी के अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कन्या पूजन के तहत एक नई परंपरा शुरू की
नवरात्रि की दसमी के अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कन्या पूजन के तहत एक नई परंपरा शुरू की । उन्होंने कन्या पूजन से पूर्व पंच कन्याओं को पर्यावरण संरक्षण के तहत शपथ दिलाई । कन्याओं ने पर्यटक आवास गृह परिसर पिथौरागढ़ में पौधारोपण किया । कन्याओं ने कहा कि वह उनके द्वारा लगाए गए पौधों को पानी देकर उनकी देख-रेख भी करेगी । इस अवसर पर आराध्या मेहता, नंदिनी, प्राची, किंजल, ईशा ,आशु, अराध्य मेहता, भीम सिंह मेहता वेद प्रकाश भट्ट, हर सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सौरभ खोलिया, पदम सिंह, महेश कुमार, नरेंद्र थापा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement