पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर व मां जयंती के चरण स्थल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने निगम कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया।
नैनीताल l पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर व मां जयंती के चरण स्थल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने निगम कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया।
दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत विगत कई महीनो से उनके द्वारा डीडीहाट जाते समय धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया जाता है ।उनकी टीम के द्वारा खाद पानी देकर पौधों की देखभाल की गई।
दिनेश गुरु रानी द्वारा जहां नैनीताल जाते समय गुरना देवी मंदिर परिसर में विगत कई समय से पौधारोपण किया जाता रहा है और आज उनके द्वारा लगाए गए पौधे बड़े हो रहे हैं। उसी क्रम में अब उनके द्वारा पलेटा शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में हर सिंह, शेर सिंह, गोपाल बिष्ट, वेद प्रकाश, विजय बोरा, नरेंद्र थापा ,लक्ष्मण नाम सहित निगम कर्मचारी रहे।
Advertisement
Advertisement