पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में एक्वा टेरा कंपनी ऋषिकेश के नेतृत्व में एनआरआई व विदेशी छात्र छात्राओं के 21 सदस्यीय दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ा।
पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में एक्वा टेरा कंपनी ऋषिकेश के नेतृत्व में एनआरआई व विदेशी छात्र छात्राओं के 21 सदस्यीय दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ा। उन्हें हिमालय बचाओ शपथ दिलाई। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि 21 सदस्यीय रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन दल झुलाघाट से बूम टनकपुर तक रीवर राफ्टिंग करेगा। दल के सदस्यों ने शपथ रजिस्टर में भी हस्ताक्षर किए।
Advertisement