डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने दिया भिक्षा नही शिक्षा का संदेश


नैनीताल/ हल्द्वानी:::::::: चिल्ड्रन इन स्ट्रीट के अन्तर्गत सडकों पर भीख मागने , गुब्बारे बेचने,कूडा बीनने आदि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा की ओर प्रत्सोत्साहित करने हेतु आज डी0आई0जी0 कुमाँयू परिक्षेत्र डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें द्वारा हल्द्वानी स्थित सिन्धी चौक स्थित बाल श्रम ,भिक्षा व नशा रोकने हेतु प्रसासरत वीरांगना संस्था पहुँचे ।
उपरोक्त संस्था का संचालन गुंजन अरोडा द्वारा किया जा रहा है। वीरांगना संस्था में वर्तमान में 55-60 गरीब बच्चे (कूडा बीनने,भीख मांगने आदि) शिक्षा ग्रहण कर रहे है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें द्वारा इन बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करते हुए पढाई पर ध्यान रखना , सदैव साफ सुथरा रहना,अच्छी आदतों को अपने जीवन मे लाने हेतु कहा गया ।
इस अवसर पर डी0आई0जी0 कुमायूँ ने बच्चो को खिलौने,कपडे, फल व बैग वितरण किया गया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, टेंपो और ऑटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, साथ ही चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा भी वेंडी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Advertisement