चुनाव के दौरान निष्पक्ष व बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने किया सम्मानित
नैनीताल:::: सकुशल शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने व कुमाऊँ के छः जनपदों में नशे, चोरी ,लूट समेत अन्य अपराधों को रोकने व घटनाओं में तत्काल पर्दाफाश करने वाले छः जिलों के पुलिस जवानों व अन्य अधिकारियों को डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आंनद भरणे ने सरहानीय कार्य हेतु सम्मानित किया।
गुरुवार को नैनीताल स्थित डीआईजी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में डीआईजी ने कहा कि चुनाव के दौरान जो मुस्तेदी पुलिस ने दिखाई है उसकी सभी जगह सराहना हुए है जिसमे चुनाव के समय मे अवैध शराब व पैसों से जुड़े मामलों पर पुलिस ने तत्परता के साथ काम किया है। बताया कि चुनावी ऑब्जर्वरो ने भी पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की जो विभाग के लिए सराहनीय है। कहा कि पिछले कुछ समय मे कुमाऊँ छेत्र में हुए बड़े आपराधिक मामलों पर पुलिस ने जो बड़े खुलासे किए, साथ ही मंडल में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में भी पुलिस, एसओजी ने बड़े खुलासे कर कार्यवाही करने वाली टीमो व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। वही कहा कि कुमाऊँ जनपद के छः जिलों के कप्तानों के साथ रेज मीटिंग भी रखी गई है। जिसमे तराई में अपराध व पहाड़ो में सीजन के मद्देनजर ट्राफिक के मुद्दों को प्रथमिकता में रख कर प्लानिंग की जानी है।