डीएसबी परिसर के सहायक लेखा अधिकारी के सेवानिवृत होने पर दी विदाई
नैनीताल l डीएसबी परिसर के सहायक लेखा अधिकारी एसएस किरॉला ने सेवा निवृत हुए । 60 वर्ष की अधिवर्षता पूर्ण करने पर आज उन्हें डीएसबी परिसर में सम्मानित किया गया ।उन्हें पुष्प गुच्छ भेट कर तथा शॉल उड़ाकर एवम प्रतीक चिन्ह देकर उनकी सेवा के प्रति धन्यवाद दिया गया । निदेशक प्रोफ नीता बोरा शर्मा ने कहा की किरोल जी नए सत्यनिष्ठा के साथ सरलता से कार्य किया श्री किरोला के उत्तम स्वास्थ की कामना की गई । उनकी सेवाओं को याद किया किया जाएगा ।30 से अधिक वर्षों की सेवा पर प्रो ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर ने कहा की श्री किरौला बहुत सरल व्यक्ति है तथा डीएसबी से पड़ने के बाद खेलो से भी उनकी विदेश रुचि रही । डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत नए उनके कार्यों के सयाहना की ।कार्यक्रम में प्रो चंद्रकला रावत, डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर अशोक कुमार , डॉक्टर मोहन लाल ,डॉक्टर संतोष कुमार ,नंदा बल्लभ पालीवाल , पीसी गुरुरानी गजेंद्र ,देव सिंह नासिर,दिनेश ,कुंदन आदि उपस्थित रहे ।