शराब के नशे में धुत युवकों ने मचाया बवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नैनीताल। घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे दो युवकों ने शराब के नशे में तल्लीताल क्षेत्र में जमकर बवाल किया। राहगीरों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ कर थाने पहुंचाया ।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल क्षेत्र में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवक सड़क पर खुलेआम शराब पीकर हड़कंप मचा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक नौकायन करने के लिए झील में चले गए थे। इधर दोनों युवकों ने नौकायन के दौरान जमकर बवाल कर दिया। इतना ही नहीं युवक नाव चालकों से कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की मांग करने लगे।जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा को इसकी सूचना दी।जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गए।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दोनों युवक अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आए थे । जो कि पहाड़ के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सल्ट अल्मोड़ा निवासी और त्रिलोक राम को 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में संविदा दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियमितीकरण संबंधी प्रकरण पर प्रस्ताव पारित करने पर आभार जताया
Ad
Advertisement