बड़कोट यात्रियों को परेशान करने के मामले में डीजीपी ने किया पुलिसकर्मी को निलंबित

Advertisement

उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम

जाँच में कानि0 113 ना0पु0 अंकुर चौधरी, थाना बड़कोट का होना पाया गया है, जिसको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। चाराधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है। यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद की ओर से शनिवार को गोवर्धन हॉल नैनीताल में मौखिक परीक्षा आयोजित की गई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement