देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ का आयोजन शुरू

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ का आयोजन दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, पंडितवाड़ी, देहरादून का उद्घाटन राष्ट्रीय खेल में स्नूकर के स्वर्ण पदक विजेता, पारस गुप्ता, द्वारा किया गया l इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़िओं का मनोबल बढ़ाया और राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन का आह्वान किया. इस अवसर पर स्टेट एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा, प्रधान श्री घनश्याम पुरी, अनुज, श्रीमती ममता, पूजा, मीतू, इत्यादि और पंडितवाड़ी के भूतपूर्व पार्षद, नवीन बिष्ट एवम श्री अनिल सागर (दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी), मौजूद रहे l

कल के नतीजे:

दून के अनिल सागर ने कठिन मुक़ाबले में आकाश मराठा को ३-२ से हराया
दून के जतिन चौहान ने रायपुर के राहुल नेगी को ३-१ से हराया
दून के अंकित बत्रा ने हल्द्वानी के लवली को ३-० से हराया
दून के पार्थ जग्गी ने दून के अर्पित शर्मा को ३-१ से हराया
रुद्रप्रयाग के आदित्य बिष्ट ने बिधौली के प्रीतम सिंह को ३-० से हराया
दून के निशांत गौतम ने कड़े मुक़ाबले में दून के धीरज बिष्ट को ३-२ से हराया
दून के हितेंद्र मल्ला ने अनुज भट्ट को ३-२ से हराया
दून के सगीर खान ने फैज़ अहमद को ३-१ से हराया
श्रीनगर के हनी नेगी ने दून के साहिल लूथरा को ३-० से हराया
विकास नगर के सोनू कम्बोज ने दून के अनुभव सिंह को ३-० से हराया
बिधौली के शिवम् धीमान ने विकास नगर के तुषार थापा को ३-० से हराया
दून के लक्ष्य सूदी ने हरिद्वार के ऋतिक को ३-२ से हराया
रायपुर के अभिषेक रावत ने दून के करण थपलियाल को ३-० से हराया
सहस्त्रधारा के कार्तिकेय उनियाल ने दून के आकाश सिंह को ३-१ से हराया
दून के अंकित बसरा ने विकास नगर के इवान हसन को ३-२ से हराया
विकास नगर के ऋषि राज ने दून के करण सिंह को ३-२ से हराया
दून के आदित खत्री ने दून के तुषार बिष्ट को ३-० से हराया
रामनगर के आदित लखोटिआ ने दून के अक्षत गुप्ता को ३-० से हराया
दून के कमल बिष्ट ने दून के ततक्षा कल्कि को ३-० से हराया
दून के अभिषेक राणा ने हरीश सुगरा को ३-1 से हराया
दून के विवेक नौटियाल ने लक्ष्य सूदी को ३-१ से हराया
आलोक अनेजा ने दून के निष्कर्ष बिष्ट को ३-1 से हराया
विकास नगर के अब्दुल अज़ीम ने देहरादून के करण रावत को ३-२ से हराया

यह भी पढ़ें 👉  निगम कर्मचारियों का आंदोलन 189वा दिन भी जारी रहा

दूसरे राउंड के नतीजे:

दून के अभिषेक बछेती ने दून के अनिल सागर को ३-0 से हराया
दून के अंकित बत्रा ने दून के जतिन चौहान को ३-२ से हराया
हल्द्वानी के अक्षत गुसाईं ने दून के पार्थ को ३-० से हराया
दून के दीक्षांत नेगी ने रुद्रप्रयाग के आदित्य बिष्ट को ३-२ से हराया
दून के निशांत गौतम.ने दून के हितेंद्र मल्ला को ३-0 से हराया
हल्द्वानी के दिनेश रावत ने विकास नगर के अब्दुल अज़ीम को ३-0 से हराया
रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल ने श्रीनगर के हनी नेगी को ३-२ से हराया
बिधौली के शिवम् धीमान ने दून के मनीष ग्रोवर को ३-1 से हराया
दून के रोहित गर्ब्याल ने सहस्त्रधारा के कार्तिकेय उनियाल को ३-1 से हराया
दून के आदित खत्री ने रामनगर के आदित लखोटिआ को ३-० से हराया
बिधौली के आसिम अहमद ने दून के कमल बिष्ट को ३-1 से हराया

यह भी पढ़ें 👉  पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement