डीएसबी परिसर में वनाग्नि सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित कर जंगलो को बचाने पर हुए विस्तृत चर्चा

Advertisement

नैनीताल:::::: डीएसबी परिसर नैनीताल के सभागार में वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सेमिनार का आयोजन किया गया गया। जिसमें प्राकृतिक संपदा को यूं न गवाएं ,वनों को आग से बचाएं, वनों को आग से बचाने में आप भीं सहयोगी बने थीम पर आधारित सेमिनार वन विभाग ,शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुविवि के यूआईआईसी व कूटा इग्नू डीएसबी ने आयोजित किया। जिसमे मुख्य वक्ता तथा मुख्य अतिथि के रूप में टीआर बीजू लाल प्रभागीय वन अधिकारी नैनीताल वन प्रभाग ने व्याख्यान दिया। शनिवार को कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। संचालन डॉ. रजनी रावत ने किया । डीएफओ ने कहा कि जंगल को आग से बचाना उनकी प्राथमिकता है तथा वन विभाग पूरी तत्परता से यह कार्य करता है उन्होंने आग एवम पिरुल पर व्यापक चर्चा की। प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय नए कहा की जंगल के जलने से परिस्थिक तंत्र प्रभावित हो रहा है तापक्रम वृद्धि हो रही है कार्बन डाइऑक्साइड वृद्धि से ग्लोबल वार्मिंग एवम जल स्त्रोत सुख रहे है ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है की वो इस आग को भुजाए । इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद ने मानव वाइल्डलाइफ कॉन्फ्लिक्ट पर विचार रखे डॉक्टर पांगते ने जंगली जानवरों को काबू में रखने के गुर बताए तथा जंगल और मानव के संतुलन को बताया अतुल भगत ने जंगल में आग लगने के कारण बताए तथा ड्रोन कैमरे का प्रयोग दिखाया। आनद लाल ने प्रतिभागियों को वन्य प्राणियों के रेस्क्यू करने के प्रयासों तथा उत्तराखंड में रेस्क्यू सेंटर्स कहां पर है, बताये। विभागाध्यक्ष वन विज्ञान प्रो एल एस लोधियाल ने जंगल की आग ले ग्लोबल प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन पर विचार रखे। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर सुषमा टम्टा निदेशक आईआईसी सेल तथा धन्यवाद डॉ.विजय कुमार , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने किया । सेमिनार में प्रो हरीश बिष्ट परीक्षा नियंत्रक , डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ. अशीष तिवारी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.तेज प्रकाश, डॉ.ममता जोशी, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.संदीप मंडोली, डॉ.रुचि , डॉ.नवीन पांडे, डॉ. हेम पांडे, डॉ.आशुतोष, रेंजर ममता चंद तथा वन प्रभाग नैनीताल के अधिकारी एवम कर्मचारी वसुंधरा डॉक्टर प्रभा गीतांजलि दिशा हिमानी कुंजिका सौम्या कविता अर्चना डॉक्टर दीपक मेलकानी ,पंकज भट्ट डॉक्टर शर्मा डॉक्टर मित्तल निधि वर्मा विशाल बिष्ट सहित शोधार्थी एवम केपी एस आर के छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement