अधौड़ा में विभागों ने मलबा हटाना शुरु किया

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती अधौड़ा गांव में बीते दिनों गिरे मलबे से बंद मार्ग को पीएमजीएसवाई व लोनिवि ने खोलना शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी।

बता दें कि बीते शुक्रवार की रात अधौड़ा गांव में पहाड़ी में भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा गिरा था। मलबा गरकर पीएमजीएसवाई व लोनिवि की सड़क में जा पहुंचा था। जिसके चलते दोनों सड़कें बंद हो गईं थी और ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई थी। एसडीएम प्रमोद कुमार व बाद में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट के निरीक्षण के बाद लोनिवि व पीएमजीएसवाई ने जेसीबी लगाकर सड़क से मलबा हटाना शुरू कर दिया है। पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि मलबा हटाने के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। वहीं सड़क के नीचे लोगों के घर होने के चलते मलबा हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लगातार मलबा हटाया जा रहा है जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement