कुमाऊं विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग द्वारा अपने आउटरीच प्रोग्राम के तहत धारी पोखराड़ में स्थित स्व0 डूंगर सिंह बिष्ट आगर इंटर कालेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग द्वारा अपने आउटरीच प्रोग्राम के तहत धारी पोखराड़ में स्थित स्व0 डूंगर सिंह बिष्ट आगर इंटर कालेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु कैरियर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 139 स्थानीय जनों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, बॉडी वेट की जांच के साथ चिकित्साधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय जांच भी की गई। शिविर में निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इससे पहले कुमाऊं विश्वविद्यालय के तकनीकी संकाय के अध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय दीक्षित द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया। प्रो उपाध्याय द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को 12वीं के बाद करियर बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया जिसमें भेषज विज्ञान विभाग की प्रिया गुप्ता, चंद्रकांता, नरेश पंत, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला तथा कम्युनिटी कॉलेज के राकेश तिवारी, डा प्रियंका ने विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए विभिन्न कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कैंप में भेषज विज्ञान विभाग के अनिल, आयुष देव, रितिक गोस्वामी, मृत्यंजय, देव यादव, पारस, योगेश, पुष्पेंद्र, निकिता, हंशिका, मनीषा सहित इंटर कालेज के जी एस कोरंगा, वंदना साह, जगत आर्य, मीनाक्षी थुयाल, गीता आर्य, ममता, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा संजय जनोटी, डॉ निधि सिंह, फार्मेसी अधिकारी बसंत गोस्वामी, नर्सिंग अधिकारी कनिका पंत, हर्षिता और काउंसलर दीपा बिष्ट शामिल हुए।