वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है
नैनीताल l वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है तथा बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। अस्था अधिकारी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं तथा यू जी सी के एस आर एफ पर चयनित है।उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान एस रावत, निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.नीता बोरा शर्मा, डी एस डब्लू प्रो.संजय पंत कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा वाणिज्य विभाग की तरफ से संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ.पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, डॉ. गौतम रावत, पंकज भट्ट, प्रीति, सुबीय नाज, मीनू जोशी, अनिल ढैला,घनश्याम पालीवाल तथा विशन इत्यादि ने बधाई दी है।