लोकतंत्र का है महापर्व, वोट डालने पर मुझे है गर्व””

नैनागांव l जिला एवं मंडल मुख्यालय नैनीताल के समीपवर्ती गांव ग्राम नैनागांव निवाली श्री भुवन चंद्र ओली जो कि शारीरिक रूप से दिब्यांग है और वर्तमान में जिला अधिकारी कार्यालय नैनीताल में सेवारत हैं, ने अपनी पत्नी श्रीमती चंद्रा ओली के साथ 58 विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनोरा जाकर मतदान किया। श्री ओली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्दी ही उनके गांव में भी सड़क निर्माण एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके गांव में मात्र सवा किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए काफी वर्षों से प्रयासरत है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के महासचिव जनाब बुनाई हसनी की ओर से नैनीताल के रईस अहमद कादरी (रईस भाई) को बोर्ड का उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
Ad
Advertisement