कृषकों को फलदार पेड़ों के मुआवजा देने की मांग की


नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती लोहाली से थुवाब्लॉक निर्माणाधीन 12 किलोमीटर लंबी सड़क में कटे फलदार वृक्षों का मुआवजा ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों की ओर से पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड से जल्द से जल्द उनको मुआवजा देने की मांग की है।

बता दें कि लोहाली से थुवाब्लॉक निर्माणाधीन 12 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों के कई फलदार पेड़ कटे थे। विभाग की ओर से ग्रामीणों को मुआवजा देने की बात कही गई थी। ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने बताया कि पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट की ओर से थुवाब्लॉक के कृषकों का फलदार वृक्षों का मुआवजा तैयार किया गया था। लेकिन उसकी पुनः विभागीय अधिकारियों की ओर से खातेवार, खेतवार समस्त ग्रामवासियों जनप्रतिनिधियों व ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत के सम्मुख जाँच की गयी। जिसका मुआवजा सही पाया गया। ग्राम प्रधान की ओर से पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से कृषकों को भुगतान कराने की मांग की गई है।

Advertisement