प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती शुरू करने की मांग

नए शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पहले डी०एल०एड० एवम टी०ई०टी० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार से प्राथमिक शिक्षा में रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई है।इस संबंध में आज डी०एल० एड० प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी गदरपुर विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे से उनके आवास पर मिले व उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने उनसे नई प्रथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग उठाई। उन्होने बताया कि बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 2906 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन अब तक कई चरणों की काउंसलिंग के बाद भी दुर्गम, सीमांत क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई। राज्य में अभी भी 3000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की गयी। इस पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से जल्द मुलाकात कर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की समस्याओं को उनके सम्मुख रखेगे व जल्द ही नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने का प्रयास करेंगे। जिससे राज्य के डिप्लोमाधारी अभ्यार्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर मोहक , अभिषेक , जितेंद्र , विजयपाल , विवेक , विकासपाल , कोमल ,केशव चौहान ,अवनीश चौहान,विपिन आदि डी०एल०एड० प्रशिक्षित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Advertisement