संघ विरोधी शिक्षकों के की सदस्यता समाप्त करने की मांग


नैनीताल l राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड का अपनी मांगों लेकर आन्दोलन चल रहा है लेकिन बेतालघाट खेल समन्वयक और कुछ खेल शिक्षक संघ के विरोधी गति विधियों में संलग्न होकर खेल करवा रहे हैं। संघ के निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण शिक्षक संघ ब्लॉक बेतालघाट के अध्यक्ष दिनेश रावत ने ब्लॉक खेल समन्वयक कंवलजीत सिंह से स्पष्टीकरण माँगा है। स्पष्टीकरण का उत्तर न दिए जाने के कारण तथा पुनः आज बेतालघाट में खेल कार्यक्रम कराने पर प्रांतीय कार्यकारिणी से आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति करने की बात कही है।
राजकीय शिक्षक संघ प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। इसी सिलसिले में राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान तथा प्रान्तीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षक केवल शिक्षण का कार्य करेंगे, अन्य सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे परन्तु ब्लॉक बेतालघाट के खेल समन्वयक कंवलजीत सिंह तथा अन्य खेल शिक्षकों ने आज संघ के विरोध में जाकर ब्लॉक में खेल कार्यक्रम करवाए। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह रावत ने संघ विरोधी कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त की है तथा ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध सांगठनिक कार्यवाही करने की बात की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर नैनीताल पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम, पुलिस द्वारा AREA DOMINATION की कार्यवाही, एहतियातन भारी पुलिस बल किया तैनात, SSP NAINITAL का कड़ा संदेश कार्यवाही में बाधक तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही, एसपी सिटी ने पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश,
Ad
Advertisement