कुमाऊँ विश्विद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल नें डॉ मोहित सनवाल तथा भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में आज नवनियुक्त कुलसचिव प्रो0 अतुल जोशी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्विद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल नें डॉ मोहित सनवाल तथा भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में आज नवनियुक्त कुलसचिव प्रो0 अतुल जोशी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l इस स्वागत वार्ता में प्रशासन को पूर्व में प्रेषित सोलह सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति हो चुके बिंदुओं को शीघ्र समयबद्ध पूरा करने क़ी मांग की गई। मांगों में स्वर्ण जयंती वर्ष में कर्मचारियों को प्रतीक चिह्न दिये जाने, सार्वजनिक धन को राष्ट्रीयकृत बैंकों में रखने, वाहन पार्किग बनाने, दैनिक वेतन कार्मिकों को नियमित करने, गोलडन कार्ड बनवाने की मांगे प्रमुख रहीं।
कर्मचारी संघ ने आशा की कि प्रो0 अतुल जोशी के ओजस्वी व्यक्तित्व से विश्विद्यालय प्रगति करेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा। स्वागत कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल, उत्तराखंड विश्विद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत, उपाध्यक्ष आशा आर्या, सचिव जगदीश चंद्र, कोषाध्यक्ष तारा सिंह रैखोला ,प्रकाश पांडे सम्मिलित थे।