देहरादून एयरपोर्ट लाजवाब, पर पंतनगर एयरपोर्ट का कब होगा उद्धार

नैनीताल l माँ नयना देवी व्यापार मंडल पंतनगर एयरपोर्ट का तुरंत जीर्णोद्धार कराया जाए हवाई बातें प्रदेश सरकार द्वारा काफ़ी वर्षों से की जा रही है लेकिन नतीजा नील बटे सन्नाटा ही है। अब पंतनगर पर बड़ा हवाई जगह उतारने का समय है। दुख होता है पंतनगर के प्रति ऐसा सौतेला व्यवहार देख जहां आज भी यात्रियों का सामान विमान से उतर केवल हवाई अड्डे के कमरे में ला कर रख दिया जाता है। एक कन्वेयर बेल्ट तक नहीं है। बड़ा जहाज़ आ नहीं सकता केवल छोटा आता है। वो भी केवल दो तीन शहरों और अब तो पंतनगर से राजधानी देहरादून जाने के लिए भी फ्लाइट नहीं है । ऐसा लगता है कि वाक़ई मैं कुछ ख़ास ही प्यार है कुमाऊँ के इस गेटवे एयरपोर्ट से जिसमे एक ढंग का शौचालय तक नहीं है। महिला चले जाए तो पुरुष नहीं जा सकता और विपरीत भी। वाह लाजवाब है हमारा पंतनगर एयरपोर्ट लाजवाब ही रहेगा क्या ऐसी लाजवाबी तुरंत ख़त्म कर पंतनगर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार तुरंत युद्ध स्तर पर कराये जाने की ज़रूरत नहीं हैं क्यों नहीं हुआ और क्यों नहीं हो रहा हद्द है। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल का मज़बूती से लेकिन पूरी ताक़त से आग्रह है प्रदेश और केंद्रीय सरकार तुरंत अभी और आज ही बैठक बुला कर निर्णय ले।इस आग्रह की ताक़त का अंदाज़ा अगर प्रदेश और राज्य सरकार को जल्द नहीं हुआ और आने वाले कुछ माह में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो माँ नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन अपनी स्वयं की पूरी ताक़त से यथा संभव दिनों तक निर्जल भूख हड़ताल बैठने पर मजबूर होंगे और उनकी जीवन की किसी भी प्रकार की हानि की ज़िम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी। व्यापारिक और पर्यटक और पर्यटन के लिए पंतनगर कुमाऊँ गेटवे एयरपोर्ट को तुरंत अपग्रेड कर के मॉडर्न बनाया जाये ऐसा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल का आख़िरी और विनम्र आग्रह है।

Advertisement

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement