दीपक का अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे पाइंस स्थित श्मशान घाट में होगा

नैनीताल l नगर के इतिहासकार दीपक बिष्ट का अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे से पाइंस स्थित श्मशान घाट में होगा l 26 जनवरी की दोपहर दीपक की मौत हो गई थी जिसके बाद पूरा नगर शोक में डूब गया था l अचानक दीपक की यह खबर सुनकर सभी लोग हैरान थे l लोगों का कहना था कि सभी को हंसाने वाला आज रुला कर छोड़ गया दीपक की मौत से सभी गमगीन है l अचानक यू इस तरह छोड़कर वह चले जाएगा ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी l दीपक की मौत की खबर सुनने के बाद उसके घर में लोगों का ताता लगा रहा l गणतंत्र दिवस के दिन दीपक ने फ्लैट्स में ताल चैनल के लिए पूरा कार्यक्रम कवर किया कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने स्टोनले कंपाउंड स्थित आवास में चले गए l घर पहुंचने के बाद उनके सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उनकी पत्नी व आसपास के लोग उनको बीडी पांडे चिकित्सालय लेकर आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दीपक हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से चला गया l

Advertisement