डी एस बी परिसर के योग विभाग की प्राध्यापक दीपा आर्य ने योग में अपनी पी एच डी की मौखिक परीक्षा पूर्ण की ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर के योग विभाग की प्राध्यापक दीपा आर्य ने योग में अपनी पी एच डी की मौखिक परीक्षा पूर्ण की । दीपा ने प्राचीन ग्रंथों में योग और वर्तमान समय में योगाभ्यास का स्वरूप विषय पर पूर्ण की । दीपा ने निर्वाण यूनिवर्सिटी जयपुर से पी एच डी पूर्ण की तथा उन्होंने डॉ कृष्ण अग्रवाल के निर्देशन में शोध पूर्ण किया । प्रॉफ रेणु शुंगलू ने विशेषज्ञ के रूप परीक्षा ली। अपने शोध में
शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार,
लचीलापन और शक्ति बढ़ती है, मांसपेशियों की निर्माण और टोनिंग होती है, जिससे शरीर स्वस्थ और मजबूत बनता है, रक्त संचार में सुधार होता है और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है के साथ मानसिक स्वास्थ्य में सुधार – स्मरण शक्ति और आत्म-जागरूकता में भी सुधार करने तथा आत्मिक विकास एवं
समाज को लाभ देने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ तनाव और चिंता को कम करने से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है इस हेतु योग के प्रकार बताए गए हैं ।उनकी उपलब्धि पर प्रॉफ रजनीश पांडे , निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , डी एस डबलु प्रॉफ संजय पंत ,कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  सत्य प्रेम और एकत्व के संदेश के साथ जोनल स्तरीय महिला संत समागम संपन्न
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement