घूमने गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
भीमताल। हल्द्वानी गौलापार निवासी 27 वर्षीय शुभम बसेड़ा व नमन चुफाल दोनो दोस्त घूमने के लिए कार से बुधवार को भीमताल गए । देर रात दोनों दोस्त हल्द्वानी वापस लौट रहे थे कि भीमताल सलेडी गांव से दो किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई जा गिरी। जानकारी के अनुसार दोनों रात भर खाई में पड़े रहे जिससे शुभम की मौत हो गई व घायल नमन किसी तरह सुबह मुख्य तक आया व दुर्घटना की जानकारी सार्वजनिक की । पुलिस ने रेस्क्यू कर बमुश्किल शव को निकाला।
Advertisement