डीडीए दिल्ली व शीला माउंट ने जीते मुकाबले

Advertisement

नैनीताल:::: जिमखाना डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल के तत्वधान में आयोजित 97वी अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट वर्ष 2022 के अंतर्गत सोमवार को प्रतियोगिता के दो मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला डीडीए दिल्ली व एचएएल कानपुर के मध्य खेला गया प्रथम बल्लेबाजी करते हुए डीडीए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के खोकर 200 रनों की अर्जना कि जिसमे में सर्वाधिक कपिल ने 71, प्रतीक ने 56 रनों का योगदान दिया हेल्प कानपुर की ओर से आमिर, संजय, दिनेश व अमूल्य ने एक-एक विकेट लिया, जवाब में एचएएल कानपुर 20 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन ही बना पाई जिस में सर्वाधिक जावेद ने 33, नीरज ने 16 रनों का योगदान दिया डीडीए दिल्ली की ओर से कपिल ने तीन आशीष और तरुण दो- दो माइकल और योगेश ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जबकि दूसरा मुकाबला शीला माउंट नैनीताल और जमुनापार क्रिकेट एकेडमी शाहदरा दिल्ली के मध्य खेला गया प्रथम बल्लेबाजी करते हुए जमुनापार क्रिकेट एकेडमी शाहदरा दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 102 रन बनाए जिस में सर्वाधिक सार्थक ने 31, मुकेश में 20 रनों का योगदान दिया शीला माउंट की ओर से सुधीर ने तीन ललित ने दो विजय सचिन रिहान और समीर ने एक-एक विकेट लिए जवाब में शीला माउंट ने 11.2 ओवर में चार विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक सचिन ने नाबाद 26, सुधीर ने 26 रनों का योगदान दिया दिल्ली की ओर से नवीन ने दो हारून और धीरज ने के एक-एक विकेट अपने नाम किया। मैच के निर्णायक विनय चौधरी आसिफ अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहित बिष्ट, जबकि स्कोरर गोपाल खेड़ा, प्रवीण बिष्ट रहे। कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और मॉडर्न क्रिकेट क्लब दिल्ली के मध्य दूसरा मैच नाक आउट मुरादाबाद और कैश नोवा दिल्ली के मध्य खेला जाएगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement