डीडीए दिल्ली व शीला माउंट का अगले चक्र में प्रवेश

नैनीताल:::: जिमखाना व डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 97 वी अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मुकाबला एडवोकेट बार स्पोर्ट्स आगरा व डीडीए दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए डीडीए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 233 रनों की अर्चना की जिसमें सर्वाधिक निखिल ने नाबाद 121 रन व कपिल ने 29 रनों का योगदान दिया। एडवोकेट की ओर से अभिषेक व देवाचन ने दो – दो व यश ने एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में एडवोकेट बार आगरा ने 18.4 ओवर में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें देवाचन ने 12 रन बनाए डीडीए दिल्ली की ओर से आशीष ने तीन कपिल व योगेश ने दो-दो नितिन व प्रतीक ने के खिलाड़ी को आउट किया। वही दूसरा मुकाबला शीला माउंट नैनीताल व यूपीएसआरटीसी लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 85 रनों की अर्चना की जिस में सर्वाधिक अर्जुन ने 20 व अमर ने 17 रन बनाए शीला माउंट नैनीताल की ओर से सुधीर व समीर ने तीन- तीन व विनीत और ललित ने एक-एक विकेट अपनेनाम किया। जवाब में शीला माउंट ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक भास्कर बिष्ट ने नॉट आउट 32 रन व गोपाल ने 24 रनों का योगदान दिया यूपीएसआरटीसी की ओर से एकमात्र विकेट नितेश ने लिया। कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा व सेवा क्लब रामपुर के मध्य दूसरा मैच मुरादाबाद व एसपीजे कार्गो दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement