ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल के द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक मल्लीताल नैनीताल में सम्पन्न हुआ

नैनीताल l ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल के द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक मल्लीताल नैनीताल में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सरस्वती खेतवाल ने रही विषय विशेषज्ञ हेड कॉन्टेबल श्री संदीप सिंह जी ,हेड कांस्टेबल श्री शिवेंद सिंह जी , डॉ स्वाति साह जी प्रवक्ता टूरिज्म विभाग कुमाऊं यूनिवर्सिटी आदि ने समाज में हो रहे साइबर क्राइम संबंधी विषय पर गहन चिंतन मंथन किया और साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिए आवश्यक जानकारियां दी कोई भी समस्या आने पर साइबर सेल 1933 से संपर्क करने की बात रखी छात्रो ने कई प्रश्न पूछे
विद्यालय के प्रधानाचार्य ए एस गौड़ प्रवक्ता भावना स्वाति खाती एवं समस्त शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने साइबर क्राइम एवं निवारण संबंधित जानकारी प्राप्त की। श्रीमती आशा शर्मा (आशा फाउंडेशन )ने अपने विचार प्रस्तुत किए। ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी तिवारी जी के द्वारा धन्यवाद दिया गया। श्रीमती प्रीति शर्मा सचिव एवं श्रीमती तारा बोरा जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल केसू श्री रेखा त्रिवेदी गीता पांडे अमित सह रेखा पंत आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement