ऑल सेंट्स कॉलेज में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजितछात्रों ने डिजिटल दुनिया की चुनौतियों और समाधान पर की प्रस्तुति

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में एक दिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बदलते समय में इंटरनेट और डिजिटल तकनीक का बढ़ता उपयोग जहाँ सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वहीं इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता से परिचित कराना और उन्हें एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना रहा। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसका संचालन श्री ए. के गुप्ता के दिशा निर्देशन में स्वयं कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने किया। उन्होंने तकनीकी दुनिया में अत्यधिक लिप्त होने के फायदे और नुक़सान पर प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला। छात्रों ने वीडियो प्रस्तुतियों, चित्रों और उदाहरणों के माध्यम से साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, मोबाइल और सोशल मीडिया की लत, तथा ऑनलाइन ट्रेंड्स जैसे गिब्ली आर्ट और चैट GPT की कार्यप्रणाली व उनके सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे लापरवाही से किया गया इंटरनेट का उपयोग बच्चों और युवाओं को मानसिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचा सकता है। साथ ही, उन्होंने साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताए, जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग, अनजान लिंक पर क्लिक न करना, और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से परहेज करना। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजीना रिचर्ड्स ने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आज के युग की आवश्यकता हैं। इससे न केवल तकनीकी ज्ञान बढ़ता है बल्कि बच्चों में सजगता और विवेकशीलता भी विकसित होती है।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।








