सीआरएसटी इंटर कालेज ने शुरू की प्राइमरी विंग, नए सत्र से विद्यालय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है

नैनीताल l चेतराम साह तुलघरिया ( सीआरएसटी) इंटर कालेज ने कक्षा एक से 5वीं तक प्राइमरी विंग शुरू कर दी है। विद्यालय नए सत्र से मशरूम व माउंटेनियरिंग जैसे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन करने जा रहा है। साथ ही विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालन की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रबंधक अनूप साह ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
प्रबंधक अनूप साह ने कहा कि 1858 में स्थापित इस विद्यालय को नगर के अग्रणी स्कूलों के समकक्ष स्थापित करने के लिए आधुनिकरण कर दिया गया है। नए सत्र में विद्यालय में नई तकनीकी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालय में छात्रों की संख्या में विस्तार के लिए सीआरएसटी प्राइमरी विंग शुरू कर दी है। जिसमें अमेरिकन किड्स प्राइमरी स्कूल को शामिल किया गया है। जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे। प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने कहा कि विद्यालय की प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए कई तरह के नए उपक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय को आर्थिक सहयोग दे रहे लोगों के बारे में जानकारी दी और शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही विद्यालय के सहयोग करने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्रों से अपील की है। उप प्रधानाचार्य शोभन सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन से अनुरोध किया गया है, जबकि निजी स्तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए सत्र में विद्यालय नए रंग रूप में नजर आएगा। साथ ही विद्यालय की प्रगति के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह अनुपम उपाध्याय मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement