सीआरएसटी व पार्वती प्रेमा साह जगाती ने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है

नैनीताल l डी.एस.ए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का नॉक आउट मुकाबला सीआरएसटी इंटर कॉलेज तथा बीएसएसबी ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमे मध्यांतर तक दोनो टीमें शून्य-शून्य पर बराबरी में रही, निर्धारित समय पर भी दोनो टीमें दो दो गोल पर बराबर रही, । ट्राई बेकर में आरएसएस वी ने 3 तीन तथा सीआरएसटी ने 4 गोल किए । अंतिम स्कोर 6=5 से सीआरएसटी ने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबला एलपीएस नैनीताल तथा पार्वती प्रेमा साह जगाती दुर्गापुर के मध्य खेला गया । पार्वती प्रेमा साह जगाती की तरफ से रेहान एवम दक्ष ने एक एक गोल मध्यांतर से पहले दागे तथा मैच दुर्गापुर ने जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया l
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट गुड्डू, संरक्षक कैप्टन एल.एम.साह, खीम राज बिष्ट ,जगदीश लोहनी, धर्मेंद्र शर्मा , मोहित लाल साह , आनंद बिष्ट ,प्रो. ललित तिवारी, , शैलेंद्र बर्गली, भूपल नयाल, रितेश साह, ,विनोद साह शैलेंद्र चौधरी , पवन साह, विश्व केतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। रेफरी डॉक्टर मनोज बिष्ट ,प्रेम बिष्ट ,नकुल बिष्ट ,अपूर्व बिष्ट चारू रहे ।रविवार 11 अगस्त को क्वार्टर फाइनल 5 बजे सेंट जोसेफ कॉलेज तथा सीआरएसटी के मध्य खेला जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement