हिमालय दर्शन में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ , बर्फबारी का लुफ्त

नैनीताल l नैनीताल में बर्फबारी शुरु होते ही कड़ाके की ठंड में गरमाया पर्यटन कारोबार l सुबह 10 बजे से ही बारापत्थर में रोके सभी वाहन l
शनिवार को बर्फबारी के बाद शहर में सुबह से ही बर्फ का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है l शहर के ऊंचे हिस्से हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, पगोट आदि इलाकों में बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया l वहीं अधिक बर्फबारी होने से पगोट मोटर मार्ग बंद रहा, जिसके लिए लोनिवि की ओर से सड़क खोलने के लिए दो जेसीपी लगाई गई l पर्यटकों के वाहनों से लगे लंबे जाम के चलते बड़ी जेसीपी जमा में फंसी रह गई l छोटी जेसीपी से सड़क खोलने का कार्य शुरू किया गया l वहीं प्रशासन की ओर से सड़क खोने के दौरान जाम न लगे इसके लिए सुबह 10 बजे से बारापत्थर में वाहनों को रोकना शुरू किया गया l किसी भी वाहन को वहां से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है l









