श्री नंदा देवी महोत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ी

नैनीताल l श्री नंदा देवी महोत्सव में श्री राम सेवक सभा द्वारा नंदा चालीसा आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया नंदा चालीसा में कैलाश जोशी ,राहुल जोशी ,हीरा रावत ,मंजू रौतेला , भीम सिंह कार्की ,मुकुल जोशी आदि द्वारा सहयोग किया गया । भंडारे में एडवोकेट डी एस पटनी,दीपक साह ,मुकुल जोशी , राजेंद्र लाल सह देवेंद्र लाल साह ,राजेश साह ,अमर साह ,गोधन सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल एवं टीम ने सभी को प्रसाद वितरित किया जिससे लोक पर्व सभी की प्रतिभागिता हो सके । महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल तथा यू ट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । सीधा प्रसारण में आज विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ पर्यावरण , युवाओं का प्रोत्साहन , स्वास्थ , संस्कृति सहित नैनीताल पर व्यापक चर्चा हुई । आज सीधा प्रसारण में कप्तान एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा ,पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ,बेहतरीन सफाई मैनेजमेंट हेतु सुनील कुमार , दिनेश कटियार , खस्ती बिष्ट , आर्ट ऑफ लिविंग की टीम सुनीता वर्मा ,, आशीर्वाद क्लब की तरफ से डॉ रेखा त्रिवेदी ,गीता साह ,मोनिका साह ,गुप्ता मैडम ,निधि कंसल , यशपाल रावत , शामिल हुए । डॉ जगदीश चंद्र एस पी क्राइम ने नंदा राजजात पर पूर्ण जानकारी दी ।
आरती में न्याय मूर्ति राजेश टंडन, न्यायमूर्ति मनोज तिवारी न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित , न्याय मूर्ति आलोक मेहरा , न्यायमूर्ति आशीष नैथानी , एडवोकेट जनरल बाबुलकर , सहित
पूर्व मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट , विधायक सरिता आर्य , चेयरमैन कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर शामिल हुए । पंच आरती पंडित चंद्र शेखर तिवारी द्वारा संपन्न कराई गई । संचालन डॉ कपिल जोशी , हेमंत बिष्ट ,प्रॉफ ललित तिवारी ,नवीन पांडे , मीनाक्षी कीर्ति ,मृणाल नेगी ने किया । पंच आरती के बाद हलवा का प्रसाद बाटा गया । दिनांक 5 सितंबर को डोला नागा भ्रमण 12 बजे मां नयना देवी मंदिर से प्रारंभ होगा । मंदिर परिसर में भजन प्रस्तुति हुई ।संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी राजेंद्र बिष्ट ,विमल साह एवं मुकेश जोशी ,मोहित लाल साह डॉ मोहित सनवाल ,दिनेश भट्ट ,ललित साह ,घनश्याम लाल साह ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह ,दीपक साह, राजेश साह ,व्यवस्था पर लगे रहे ।















